Last night i was hearing old Hindi songs and came across a very popular song from the Hindi Movie “SAHEB BIBI AUR GULAM” of 1962, mentioned below. Then i searched for a suitable image from the treasure trove, kept as a Gift from nature.
I am sure you will enjoy it and feel as if you are away from the fear of CORONAVIRUS and the Covid -19 disease.
न जाओ सैंया छुड़ा के बैंया
क़सम तुम्हारि मैं रो पड़ूँगी, रो पड़ूँगी
मचल रहा है सुहाग मेरा
जो तुम न हो तो, मैं क्या करूँगी, क्या करूँगी
ये बिखरी ज़ुल्फ़ें ये घुलता कजरा
ये महकी चुनरी ये मन की मदिरा
ये सब तुम्हारे लिये है प्रीतम
मैं आज तुम को न जाने दूँगी, जाने न दूँगि
मैं तुम्हरी दासी जनम की प्यासी
तुम्हिं हो मेरा {ष}ऋंगार प्रीतम
तुम्हारी रस्ते की धूल ले कर
मैं माँग अपनी सदा भरूँगी, सदा भरूँगी
जो मुझ से अखियाँ चुरा रहे हो
तो मेरी इतनी अरज भी सुन लो
पिया ये मेरी अरज भी सुन लो
तुम्हारी क़दमों में आ गयी हूँ
यहीं जियूँगी यहीं मरूँगी, यहीं मरूँगी.
Image from the wilderness of Delhi taken on 18th April 2020.