The ambiance of the image indicates that they are in love and are expressing through a well known Hindi song from the film April Fool given below.
तुझे प्यार करते हैं करते रहेंगे
कि दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे
तेरा नाम ले-ले के जीते रहेंगे
तेरा नाम ले-ले के मरते रहेंगे
तुझे प्यार करते …
तुझे भूल जाऊँ ये मुमकिन नहीं है
कहीं भी रहूँ मेरा दिल तो यहीं है
गुज़रने को ये दिन गुज़रते रहेंगे
कि दिल बनके दिल …
हसीं फूल की ज़िन्दगानी भी क्या है
अभी हँस रहा था अभी रो रहा है
जो गुज़रे ख़ुशी में वही ज़िन्दगी है
नहीं तो ये दुनिया बड़ी बेसुरी है
तेरी धुन में बनते सँवरते रहेंगे
तेरा नाम ले-ले के जीते ..
तुझे प्यार करते …
अगर मर गया रूह आया करेगी
तुझे देख कर गीत गाया करेगी
मुझे देख कर तुम न आँसू बहाना
बस इतनी गुजारिश है तुम मुस्कराना
तेरे प्यार में रंग भरते रहेंगे
कि दिल बनके दिल….
The image from the wilderness of NCR region of Delhi taken on 24th March 2011.